Amidst all the speculation, the Rath Yatra of Lord Jagannath has started in Puri, Odisha. Anil Gochhikar is also one of the hundreds of devotees posted in the service of Jagannath ji of Puri. He is the priest of the temple. Apart from being a temple priest, Anil Gochhikar is also a bodybuilder. Anyone who gives him will call him Bahubali. His body looks steely. In this, he remains the center of attraction in the garb of a priest. It is said that Anil Gochhikar's family has been worshiping Lord Jagannath for many generations. The people of his lineage like to be called the bodyguard of Lord Jagannath. It is also said that the temple has been attacked from time to time in the olden times. At such a time, the people of his family have protected the Deities of the temple.
तमाम अटकलों के बीच ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है. पुरी के जगन्नाथ जी की सेवा में तैनात सैकड़ों भक्तों में एक अनिल गोच्छिकर भी हैं. वह मंदिर के पुजारी हैं. अनिल गोच्छिकर मंदिर के पुजारी होने के साथ-साथ एक बॉडी बिल्डर भी हैं. उन्हें कोई भी देखकर बाहुबली ही कहेगा. उनका शरीर फौलादी लगता है. इसमें वह पुजारी की वेश-भूषा में आकर्षण का केंद्र ही रहते हैं. कहा जाता है कि अनिल गोच्छिकर का परिवार कई पीढ़ियों से प्रभु जगन्नाथ की पूजा कर रहा है. इनके वंश के लोगों को प्रभु जगन्नाथ का अंगरक्षक कहलाना पसंद है. ये भी कहा जाता है कि मंदिर में पुराने काल में समय-समय पर आक्रमण हुए हैं. ऐसे समय में इन्हीं के परिवार के लोगों ने मंदिर के विग्रहों की सुरक्षा की है. वीडियो में देखें पुरी जगन्नाथ मंदिर बॉडी बिल्डर पुजारी अनिल गोच्छिकर कौन, परिवार का इतिहास क्या है ?
#PuriJagannathTempleBodybuilderPujariAnilGocchikar